Breaking News

अस्ताचलगामी सूर्य को भर्तियों ने दिया अर्ध्य


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ (रोहतास) सूरजपुरा दावथ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को चैती छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य,सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर बड़ा तालाब छठ घाट,ठोरा और काव नदी के तट सहित कई गांव के लोग अपने अपने घरों में तलाब बनाकर चैती छठ व्रत का पहला अर्घ्य दिया।वही दावथ प्रखंड मुख्यालय के सूर्यमठ दावथ पंचमंदिर, दुर्गा मंदिर तलाब,नगर पंचायत कोआथ सूर्य मंदिर तलाब घाट,योगिनी शिव मंदिर सरोवर घाट,मलियाबाग सेमरी काव नदी सहित अन्य घाटों पर चैती छठ वरतियो नर नारियों ने लोक आस्था के महापर्व पर बड़ी ही श्रद्धा और विश्वास के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। वहीं दूसरी तरफ इन दोनों प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में व्रती नर नारी देवमूंगा और यक्षिणी भवानी यानी भलूनी भवानी धाम छठ व्रत करने गए हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!