डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख के साथ हुई बैठक
सीतामढ़ी से दीपक पटेल की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी माननीय प्रमुख गणों को होली एवं शब-ए-बरात की शुभकामनाएं दी एवं आगामी होली एवं शब-ए-बारात पर्व का शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन के मद्देनजर उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की। ।बैठक में जिले में चल रही सभी पंचायत स्तरीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं योजनाओ के क्रियान्वयन विशेष कर मनरेगा की योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीआरएस एवं पंचायत समिति समन्वय स्थापित कर कार्य का निष्पादन करेंगे। बाजपट्टी प्रमुख द्वारा जर्जर पुल के कारण उत्पन्न कठिनाइयों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। राशन कार्ड के लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आवास योजना को लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गया हो उनका नाम मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जोड़ा जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास योजनाओं की सूची का दीवाल लेखन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही पंचायत स्तरीय सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित हो। कब्रिस्तान घेराबंदी एवं श्मशान को लेकर चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर डीपीओ आईसीडीएस को जांच करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपील किया गया कि माननीय प्रमुख अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के परिवारों से मिले एवं उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं। बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को होली एवं शब-ए-बरात को लेकर शुभकामनाएं दी गई एवं अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाकर पर्व मनाने के लिए अपील की गई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीओ मनरेगा राजीव कुमार, डीपीओ आईसीडीएस के साथ सभी प्रखंडों के प्रमुख उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!