Breaking News

होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक


वैशाली:
बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत, थानाध्यक्ष,B.DO मैडम एवं सभी 24 पंचायतो कि जन- प्रानिधिनी उपस्थित हुए। जिसमें बैठक कि मुख्य उद्देश्य शबे-बरात एवं होली पर्व को शांती पूर्वक मनाने को लेकर बात किया गया। 01)अश्लील गाना के लिए, सिधे F.I.R करने कि उपर से ही आदेश प्राप्त है। 02) D.J बजाने कि संपूर्ण  वैन। 03) जहा पर  बिजली के तार हो उसके सामने होलिका-दहन न जलाए। B.D.O मैडम ने, एक बात कि जैसे पूर्वजो में, लोक-संगीत गा कर एवं एक दुशरे को गुलाल लगाकर मनाते थे। आजकर हमसभी पूर्वजो कि प्रामपरा को भूलते जा रहे है। अगर हमसभी आपने-आपने ग्रामीण स्तर पर  नही चर्चा करेंगे तो,आने वाले पिढ़ी को पर्वजो से चल रहे परामपरावो को भूल जाएगें। थानाध्यक्ष जी ने, बोले यह सभी कार्य सभी ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधी चाहेंनगें तभी ही सभी कार्य सफल हो पाएगा। हम सभी बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत, सभी शुरक्षा बल के 05 गाड़ी,112 डायल न॰. हमेशा हर पब्लिक क्षेत्र मे घुमते रहेनगें एवं Fire teams के मोबाईल नं.0 उपलब्ध करबाए। सभी जन प्रतिनिधी को आगमी शबे-बरात एवं होली पर्व कि सुभकामनाए दिए। सभी जन-प्रतिनिधि ने भी सभी उपस्थित पदाधिकरी को सुभकामनाए दिए। उपस्थित श्री जीततान राम(अमेर मुखिया),श्री बिट्टू सिंह(दि॰ पं.॰ मुखिया),नवीन कुमार राम,सुदर्शन राय, नंदेश्वर राय, श्री टिंकज कुमार सिंह( भाजपा बिदुपुर पूर्वी, मंडल अध्यक्ष) अनेको जन-प्रतिनिधि उपस्थित।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!