अपोलो टायर दुकान का शटर काटकर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाने के हाजीपुर सड़क मार्ग चेचर कुतुबपुर चौक के अपोलो टायर दुकान का शटर काटकर चोरों ने बीती रात्रि शुक्रवार को कॉमर्शियल और लग्जरी गाड़ी की टायर की चोरी की।घटना को लेकर दुकानदार चेचर गाव के कुणाल कुमार,पिता अरुण सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
चोरी की घटना के सम्बंध में दुकानदार ने बताया कि और दिन की तरह वह बीती रात्रि भी दुकान बंद करके गया।शनिवार सुबह उसे दुकान के बगलगिरो से जानकारी मिली कि दुकान का शटर खुला हुआ है।जब दुकान पर आकर देखा तो पता चला कि दुकान के रैक में रखे बड़ी और छोटी गाड़ियों की टायर की चोरी की गई।उसने बताया कि चोरी गई टायर की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।साथ ही उसने यह भी बताया कि दुकान का कोई इंश्योरेंस आदि भी नही है।
वही मौके पर पहुची पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व कई दुकानों में बाहर लगे बल्ब को तार सहित नोंचा हुआ था,साथ ही बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नोच डाला था।दुकान के बाहर चार चक्का गाड़ी के निशान के आधार पर अंदेशा जताया जा रहा कि चोरी गई टायर चोर पीकप पर लोड कर ले गए।
थाना प्रभारी फेराज हुसैन ने बताया कि दुकान से हुई चोरी की घटना आसपास के जानकार चोर गिरोह द्वारा की गई है।पुलिस छानबीन कर जल्द ही मामले के दोषी चोर को पकड़ लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!