Breaking News

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में अग्नि कुंड की फेरे लेने वालों की उमड़ी भीड़


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)प्रखंड के श्रीखंडा गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में अग्निकुंड की परिक्रमा करने  वालों की भीड़ उमड़ी रही है। इस मौके पर अग्निकुंड की फेरी लगाने वाले श्रद्धालु 11, 21, 51, 108 बार  अग्निकुंड की परिक्रमा कर रहे हैं। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखीया बिंदेश्वरी सिह में  बताया कि श्री खिंडा  गांव में उर्दू विद्यालय के प्रांगण में संत शिरोमणि गणिनाथ बाबा, शंकर जी, महावीर जी के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कराया जा रहा है। जिनमें अयोध्या से आए संत श्री श्री 1008 श्री लालपति बाबा (लाल बाबा) के नेतृत्व में महायज्ञ कराया जा रहा है। इसमें उपस्थित पंडितों के मंत्रोचारण  से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। भगवान की अमृतवाणी इन संतों के मुख से निकल रही है । और लोग भगवान का नाम लेकर के कुंड की परिक्रमा कर रहे हैं वही यज्ञशाला में कमेटी के अजय चंद्रवंशी ,बच्चा लाल पासवान, निप्पू सिह, सुरेंद्र शर्मा, विनोद जी, दिनेश सिह,  सुरेंद्र सिह, माया चौधरी, माना चौधरी, सहित कई गांव के ग्रामीण उपस्थित रह कर श्रद्धालुयों की सेवा में लगे  हैं। इसमें श्री खिंडा, गोसाईपुर, पिपरा, नोखा सहित कई गांव के लोग उपस्थित होकर के यज्ञशाला में अग्निकुंड की फेरी लगाकर के जीवन को सफल बना रहे हैं। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। वही बच्चों के लिए झूला आकर्षक का केंद्र बना है। यज्ञशाला में साधु-संतों और बाहर से आए हुए लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है । कमेटी के प्रधान सेवक महेश कारण ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार साह ने बताया कि यज्ञ माध्यम से प्रतिदिन पाच हजार  लोगों को प्रसाद उपलब्ध कराई जा रही है ।यहां पर कई लोग यज्ञशाला में आ कर जीवन को सफल बना  रहे है। सभी के लिए निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराई जा रही है इसका समापन शनिवार की शाम को यज्ञ पूर्णाहुति हम भडारा के साथ संपन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!