विभूतिपुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप सहित किया कारोबारी को गिरफ्तार ,मौके से एक शराब से लदी ट्रक, एक वोलेरो, एक टैंपू भी जप्त
समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूति पुर थाना क्षेत्र के भरपूरा चौर से बीती रात पटना मद्य निषेध इकाई के द्वारा विभूतिपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भरपूरा चौर में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है । जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग दो टीमें बनाकर लगातार आसुचना संकलन किया जा रहा था । इसी बीच सुचना मिली की शराब तस्करों द्वारा थाना क्षेत्र के भरपूरा चौर में शराब से लदे ट्रक से उतार कर विभिन्न वाहनों पर वितरण किया जा रहा है । थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में उक्त जगह पर छापेमारी कर एक ट्रक, एक बोलेरो गाड़ी, एक टेम्पो पर लदे कुल-3501.69 ली0 विदेशी शराब जप्त किया है । वही भाग रहे शराब तस्कर राजा कुमार को गिरफ्तार कर अन्य संलिप्त तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!