Breaking News

समस्तीपुर का जलवा : अवधेश बने बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन के निदेशक

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर




समस्तीपुर // जिला अंतर्गत उजियारपुर के लोहागिर पंचायत के अबधेश कुमार सिंह बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन लिमिटिड ( परिचालन) का निदेशक बने है। इसको लेकर ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी की है। उनके नियुक्ति की सूचना पर उनके पैतृक गांव व पंचायत में हर्ष व्याप्त है। बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के निदेशक (परिचालन) के लिए आवेदन आमंत्रित किया था । जिसमें 3 मार्च को आयोजित साक्षात्कार में अवधेश कुमार सिंह को निदेशक पद पर चयनित किया गया । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लोहागिर गाँव के निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र अवधेश कुमार सिंह झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत थे। 31 दिसंबर 2022 को इस पद से रिटायर हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!