विधायक ने पर्यावरण,वन एवं जलवायु विभाग मंत्री तेजप्रताप यादव से मिलकर सौंपा ज्ञापन
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
समस्तीपुर // विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार के पर्यावरण , वन एवं जलवायु विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव से मिलकर एक ज्ञापन सौपा तथा समस्तीपुर शहर में पार्क का निर्माण कराने का आग्रह किया । समस्तीपुर विधायक ने कहा कि नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र एक बड़ी आबादी वाला आवासीय इलाका है लेकिन एक भी सार्वजनिक पार्क नहीं है जिससे बच्चों, महिलाओं, खासकर बुजुर्गों को मॉर्निंग वाक के लिए एवं स्वच्छ और खुली हवा में सांस लेने का कोई वैकल्पिक स्थान नहीं है।
समस्तीपुर नगर निगम के अन्तर्गत लगुनिया सूर्यकंठ में एक बड़ा व खाली सरकारी भूमि (करीब 20 एकड़ से अधिक) उपलब्ध है । जिसका खाता संख्या-1202 एवं खेसरा संख्या- 1443,1444, 1445, 1446, 1447,1448, 1450 है। अतः लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पार्क बनाने का पहल किया जाना चाहिए । मंत्री तेजप्रताप यादव ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जायेगा l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मो० परवेज आलम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मो० नुरूजोहा कमाल आफो, राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, राय सोनी सिह, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , राजद नेता राकेश पांडेय , जयशंकर ठाकुर , रविन्द्र कुमार रवि , राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , अरविन्द राय, सुरेश राय, अशोक साह, लक्ष्मण पासवान , श्याम पासवान , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, मनोज पटेल , रंजीत कुमार रम्भू तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!