Breaking News

मिथिला मिल्क यूनियन से जुड़े किसानों के दूध में 4 रुपया लीटर तक की वृद्धि


राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर // मिथिला मिल्क यूनियन समस्तीपुर ने 1 मई से  अगले आदेश तक किसानो और सचिवों के लिए लीन प्रोत्साहन राशि की घोषणा निदेशक मंडल के बैठक के उपरांत की है, ये किसानो के लिए ख़ुशी की खबर है, ये जानकारी देते हुए संघ के निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की दूसरे डेरी के अपेक्षा हमलोगो द्वारा लाया गया नीति किसान और सचिव के हित में है, माह फरवरी के प्रतिदिन औसत किये गए संघ को दुग्ध आपूर्ति को आधार मानकर जो समिति 101% ya ज्यादे दुग्ध देगी, उस समिति के किसानो को 4 रूपए प्रति लीटर और सचिवों को 1.5 रूपए से 2 रूपए तक दुग्ध दाम के अतिरिक्त राशि संघ द्वारा दिया जाएगा,  इसी तरह क्रमवार 90से 100,81 से 90, और 71 से 80 और 65 से 70प्रतिशत पर प्रोत्साहन राशी दिया जाएगा,उन्होंने आगे बताया की मिथिला मिल्क यूनियन किसानो के हितो के लिए सदैव तत्पर रहती है, और समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में किसानो को सहकारिता से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है, नये प्रबंध निदेशक महोदय का भी काफ़ी सकारात्मक सोच,संघ के विकास में  हितकारी है!  मिश्रा जी ने किसानो से आग्रह किया की वो अपना दुग्ध मिथिला मिल्क यूनियन के समितियों में ही दें, और यदि लगन में उन्हें ज्यादे दुग्ध, दही, रसगुल्ला, पनीर, इत्यादि खरीदना हो तो संघ से ख़रीदे, समिति के मांग पत्र पर उन्हें और लोगो से सस्ता दर पर उत्पाद प्राप्त होंगे!विदित हो की पूर्व में 24 अप्रैल को ही दुग्ध का दाम भी बढ़ा है, यह राशी उस बढे दाम के अतिरिक्त मिलेगी

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!