Breaking News

स्वरोजगार का बढ़ावा देने का है सशक्त माध्यम : सुरेंद्र


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

कुर्था अरवल, वेनेट ग्रुप ऑफ़ कंपनीज एबोनी गायत्री निधि लिमिटेड कंपनी द्वारा लोन का वितरण कुर्था के एक निजी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मगध रीजनल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार वर्मा व क्राउन अशोक कुमार डबल डायमंड चुनचुन कुमारी ब एफसी हेड दीपक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! उद्घाटन के दौरान उपस्थित अतिथियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को मदद कर स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देना है, स्वच्छ एवं लघु उद्योग कुटीर उद्योग रिक्शा चालक ठेला चालक सब्जी उत्पादन किराना दुकान का लोन का वितरण किया गया था, माइक्रो फाइनेंस के द्वारा लोन का वितरण किया गया है।

 जिसका भुगतान 15 दिन में एक बार एवं महीना में दो बार 15 तारीख 30 तारीख को करना है 12 माह में पैसा का भुगतान कर देना है, इस अवसर पर वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, दिनेश प्रभाकर, धनंजय चौधरी, नीरज पांडे ,चुनचुन कुमारी, अशोक कुमार, दीपक कुमार, शिवपूजन सिंह, शंभू प्रसाद गुप्ता, पूनम कुमारी, अशोक मिस्त्री ,विश्राम यादव, गोमती दास, पार्वती देवी, प्रमिला देवी, रेनू देवी, श्वेता देवी के अलाबे सैकड़ों गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!