अरवल डीएम वर्षा सिंह ने किया पदभार ग्रहण
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल डीएम के रूप में वर्षा सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। वे अरवल की 19 वे डीएम हैं। वर्षा सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रभार ग्रहण की। उदिता सिंह 19 वें जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा (2016) बैच के अधिकारी हैं। प्रभार ग्रहण के पश्चात जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किए और जिले में चल रही विकास और कल्याणकारी योजना योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किए।
जो भी चुनौती आएगी उससे निपट लेंगे: जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की जन कल्याण योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।उन्होंने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास ही प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण आदि विभागों को सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की प्राथमिकता में आने वाली जो भी चुनौती होगी उससे निपट लिया जाएगा। इस अवसर पर जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!