गैस सिलेंडर फटने से मोतीपुर बाजार में भीषण आग लगने की घाटी घटना
गैस सिलेंडर फटने से मोतीपुर बाजार में भीषण आग लगी घटना घटी, जिसमें घायल गौतम कुमार, पिता गिरजा राय, सुनील चौरसिया पिता नरेश चौरसिया, सोनू कुमार पिता अजय चौरसिया बुरी तरह जख्मी एवं घायल हैं उसे आनन-फानन में कुरथा अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे अरवल सदर रेफर कर दिया,, यह भीषण आग गैस सिलेंडर के फटने से लगी फल दुकानदार राकेश कुमार जिसका फल का दुकान था जलकर राख हो गया प्रमोद कुमार चौरसिया का जूता चप्पल की दुकान एवं अंडे की दुकान था जलकर पूरा दुकान भस्म हो गया एवं फल दुकान बिहारी सिंह का गुमटी एवं अंडे की दुकान था सभी जलकर राख हो गया एवं अजय चौरसिया का भी दुकान बुरी तरह जलकर राख हो गया, दुर्घटना अगलगी की घटना गैस सिलेंडर के फटने से हुई, मौके पर पुलिस प्रशासन एवं फायर बिग्रेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया, अगर समय पर पुलिस प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड नहीं अगर पहुंचती तो और भी बहुत भीषण आग पूरे बाजार में आग लग जाती।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!