Breaking News

नौगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया अदद कटटा व चोरी का सामन


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

खबर जनपद चन्दौली के थाना नौगढ़ से हैं जहां पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारतीय पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु नौगढ़ पुलिस लगातार तत्पर्य है वहीं 25/04/2023 को समय 8 बजकर 5 मिनट पर मुखबिर कि सुचना पर नौगढ़ झुमरीया मध्दुपुर तिराहा पर संदिग्ध ब्यक्ति कि जांच शुरू कर दिया थाना नौगढ़ द्वारा गठित टीम ने चेकिंग के दौरान पांच ब्यक्तीयो को पकड़ कर पुछ ताछ करने लगी पुछ ताछ में अभियक्तो ने बताया कि हम सभी ग्राहक सेवा केन्द्र में घुस कर चोरी किए थे हम सभी चोरी का सामान बेचने सोनभद्र जा रहे थे इनके पास से एक अदद कटटा व लैपटॉप टैबलेट एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए पुलिस कार्रवाई में मु0अ0स0 114/22 धारा 380 57/2023 के विधिक कार्यवाही में जेल भेज दिया गया।

पकड़े गए अभियुक्त में चन्देश्वर पुत्र सत्यप्रकाश उम्र 19 वर्ष अनिस कुमार राही पुत्र निर्मल राम उम्र 20 वर्ष अनिल कपूर पुत्र बेचइ उम्र 23 सुरज पुत्र मानिक चंद उम्र 18 चन्दकेश पुत्र श्याम लाल 23 सभी का निवासी गण झुरियां के पाए गए।

टीम में मुख्य रूप से नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा हेड कांस्टेबल फजलु दिन्न लोरीक चौहान कांस्टेबल आनन्द कुवर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!