Breaking News

पलटी ट्रेक्टर जलने लगा तो ड्राइवर भागा


उत्तर प्रदेश चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
 

खबर जनपद चन्दौली के थाना नौगढ़ से हैं जहां पर नौगढ़ से चकिया जा रहा ट्रेक्टर सुरहुरिया जलेबी मोड़ के पास अधिक स्पीड होने के कारण मुड़ा तो टाली का इंजन रोड पर पलट कर घसिट खाने लगा जिससे आग लग गई राहगिरो ने देख पुलिस को सूचना दी तत्पश्चात थाने से चौकी प्रभारी हरियावांध लक्ष्मण प्रसाद चौकी प्रभारी अमदहां मौके पर पहुंच कर देखा तो ट्रेक्टर पुरी तरह से जल गया था ट्रेक्टर चालक और कुछ लोग जो जो बैठे थे भाग निकले हालांकि ट्रेक्टर मालीक का पहचान नहीं हो पाया तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!