बाबा साहेब के बनाए गये सिद्धांतों पर चल रहा देश: - डा.शमीम
चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
चकिया। शहर के मोतिहारी रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा के उपरांत एक प्रेस वार्ता अयोजित की गई। इस दौरान कानून मंत्री डॉ शमीम अहमद ने नवमनोनित जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव को बधाई देते हुए कहा कि संविधान के अधिकारों को जन जन तक पहुंचाने व संविधान की रक्षा कैसे करे यह बात राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं को अंबेडकर परिचर्चा में बताई गई। वहीं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए कहा की बाबा साहब के बनाए संविधान से देश चल रहा है। भाजपा का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आजकल संविधान की प्रतियां जलाई जा रही है तथा उनके विचारधारा से देश को अलग चलाने की बात चल रही है एवं उनके दिए एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। बाबा साहब के विचारों को लालू प्रसाद यादव ने धरती पर उतारने का काम किया, गरीबों को आवाज दी, सरकारी कार्यालयों में बोलने की शक्ति दी तथा एक घाट पर बाघ और बकरी को पानी पिलाने का काम किया। सामाजिक समरसता कायम करते हुए वैसे वंचित समाज जिनके पूर्वज कभी एमएलए, एमएलसी व राज्यसभा नहीं गए वैसे लोगों को उन्होंने मौका दिया व वहां भेजने का काम किया। उदहारण देते हुए कहा की हम जैसे लोगों को भी पूर्व में मंत्री बनाया तथा दलित समाज के पत्थर तोड़ने वाली महिला भगवती देवी व पूर्वी चंपारण के लोहार समाज के रामजी शर्मा एवम मुजफ्फरपुर के नुनिया का बेटा बालदेव महतो आदि को इन पदों पर बैठाकर अंबेडकर के विचारधारा को धरती पर उतारने का काम किया। वहीं 2024 में महागठबंधन का नेता कौन होंगा इस सवाल पर कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व का काम है। मौके पर कल्याणपुर विधायक सह जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, केसरिया पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, मधुबन पूर्व विधायक प्रत्याशी मदन साह, सभापति पवन सर्राफ, उपसभापति सुभाष कुमार, प्रदेश सचिव सेवा यादव ,पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी ,चकिया राजद प्रखंड अध्यक्ष माधव मधुकर ,लखिंद्र प्रसाद,राजेश चौधरी, अशोक गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!