Breaking News

पैनवाजन तालाब मे निकली महिला की प्रतिमा देखने उमड़ी भीड


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 रविवार की देर शाम बलथर पंचायत के पैनवाजन गांव से सटे उत्तर दिशा की ओर अवस्थित तालाब मे आदमकद एक महिला की प्रतिमा निकली, जिसे देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े । प्रतिमा निकलने की सुचना पाकर सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार सदलबल तालाब के समीप पहुंचे ओर प्रतिमा से संबंधित जांच व खोजबीन शुभारंभ कर दिए । 

जांचो परांत व खोजबीन मे यह बातें सामने आई हे कि तालाब से निकली महिला की प्रतिमा सोनो बाजार के मिसीर मुहल्ला निवासी गोपाल मिसीर की स्वर्ग वासी धर्म पत्नी की हे ,जिनका निधन बिते कुछ माह पूर्व भिलाई मे हो गई थी । परिजनो ने स्वर्ग वासी की प्रतिमा छत्तीसगढ़ में बनवाकर घर मे स्थापित करने के लिए मंगवाये थे। लेकिन पंडितों का सहमत नहीं मिलने पर परिजनो ने उक्त प्रतिमा को चार दिन पूर्व ही तालाब मे प्रवाहित कर दिया था ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!