शशि ड्रीम फाउंडेशन के द्वारा स्कुली बैग का वितरण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शशि ड्रीम फाउंडेशन के द्वारा स्कुली बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया है । सोनो अंचल छेत्र के लखन कियारी पंचायत अंतर्गत हड़वा पहाड़ी गांव में बसने वाले गरीब तबके के लोगों जो पैसों की अभाव में अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण नहीं करा पाते , वैसे वंचित बच्चों के बीच शशि ड्रीम पाठशाला के बिहार प्रमुख संस्थापक आईआईटी बीएचयु एलुमनी आशिष कुमार दास के द्वारा बैग , कॉपी ओर कलम वितरण कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए हौशला आफजाई किया गया है । शशी ड्रीम फाउंडेशन के प्रमुख श्री आशिष कुमार दास ने बताया कि शशि ड्रीम फाउंडेशन मुम्बई की एक संस्था हे , जिन्होंने गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगों के बच्चों के बीच ना सिर्फ पठण पाठण सामग्रियों का वितरण कर रही है बल्कि ग्रामीण छेत्रों मे विधालय खुलवाकर एवं शिक्षकों की नियुक्ति कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा रही है । उन्होने बताया कि फाउंडेशन सामाजिक कारणों मे पुर्णत: हिस्सा बनकर बच्चों को उत्साहित भी कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!