विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा वृक्षारोपन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण भारती द्वारा जमुई नगर परिषद के श्री राम कृष्ण गौशाला परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस तथा भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर शंकर आबाजी भिसे के पुण्य स्मृति में देव वृक्ष बरगद का पौधारोपण किया गया । पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण भारती के कार्यकर्ता अजीत कुमार साह ने किया । पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शान्डिल्य ने कहा कि 7 अप्रैल 1948 को प्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन किया गया । संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यू एच ओ द्वारा 1950 से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है । सात अप्रैल 2023 विश्व स्वास्थ्य दिवस का 75 वां वर्ष है । संयोगवश भारत में स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन का थीम सभी के लिए स्वास्थ्य है । भारत सरकार द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड इसी दिशा में पहल है । पांच लाख रूपये केंद्र सरकार भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य हेतु सहयोग देती है । शान्डिल्य ने बताया कि भारत के एडिसन कहे जाने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर शंकर आबाजी भिसे का निधन न्यूयार्क अमेरिका में 7 अप्रैल 1935 को हुआ था । अतः 7 अप्रैल उनका पुण्य तिथि है । डॉक्टर शंकर आबाजी भिसे का जन्म मुम्बई में 19 अप्रैल 1935 को हुआ था । 14 वर्ष की उम्र में ही कोल गैस बनाने वाले उपक्रम का आविष्कार किये थे । सोलह वर्ष उम्र में वे लंदन पढाई हेतु गये । 1916 में वे अमेरिका गये । जहां पर उन्होंने आईडियल टाईप कास्टर नामक यंत्र का कुल 200 आविष्कार किये । चालीस आविष्कारों का पेटेंट उनके नाम से है । इसी कारण अमेरिकी डाक्टर शंकर आबाजी भिसे को भारत का एडिसन कहते हैं । पर्यावरण भारती के पौधारोपण कार्यक्रम में अजीत कुमार साह, हरि ओम कुमार, गौरव कुमार, सत्यम कुमार, गोपाल प्रसाद केशरी, अजय कुमार केशरी, रणजीत लहेरी, दिलीप केशरी, संतोष केशरी , मनोहर केशरी तथा सौरभ लहेरी इत्यादि ने भाग लिए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!