Breaking News

एमडीएम प्रभारी ने किया विधालयों की जांच, पाये गए भाड़े का शिक्षक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के प्रखंड सोनो में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था पुरी तरह चौपठ हो गई है । जिस कारण शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के साथ ना सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा है बल्कि प्रति माह लाखों रुपए वैतन उठाने वाले शिक्षक अपने घर में बैठे आराम फरमाते हुए सरकार पर सवालिया निशान उठा रहे हें । बुधवार को एम डी एम प्रभारी अमीर दास सोनो के द्वारा आदर्श पंचायत दहियारी के विभिन्न विधालयों का दौरा कर जांच की गई , जिसमे दहियारी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बदगामा में जांच के दौरान दो शिक्षकों में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं दिखे , वहीं बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए नियुक्त एक भाड़े का शिक्षक तैनात पाये गए , एम डी एम प्रभारी अमीर दास ने जानकारी देते हुए बताया की प्राथमिक विद्यालय बदगामा की स्थिति काफी दयनिय बनी हुई है क्योंकि इस विधालय में दहियारी पंचायत स्थित दुसरे वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य को बच्चों की शिक्षा के लिए भाड़े पर नियुक्त किया पाया गया है । साथ ही केवल मात्र 19 बच्चों की उपस्थिति पाई गई है । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व से इस विधालय में कोई भी शिक्षक नहीं आते हैं । इस दौरान विधालय परिषर साफ सफाई संतोष जनक एवं रसोईया उपस्थित पाये गये । इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहियारी का जांच की गई जो पुरी तरह से बंद पाया गया है । एमडीएम प्रभारी ने बताया कि इन सभी विद्यालयों की करतुत को सुधारने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है , ताकि उक्त विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सके । ज्ञात हो कि एमडीएम प्रभारी अमीर दास के द्वारा किया गया विधालयों की जांच से सभी विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!