Breaking News

डीएम के निर्देश पर बंदियों को नये कारा में किया गया स्थानांतरित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के निर्देश पर मंडल कारा जमुई में संसीमित बंदियों को नव निर्मित मंडल कारा जमुई में स्थानांतरित किया गया है । जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० ने बताया कि बंदियों को पुरानी मंडल कारा से नवनिर्मित कारा भवन जमुई में स्थानांतरण के दौरान विधि व्यवस्था , शांति , सुरक्षा एवं सुगम परिवहन की व्यापक व्यवस्था की गई है । नए कारा भवन में बंदियों के स्थानांतरण के मद्देनजर दिनांक 11 अप्रैल 2023 के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी जमुई के द्वारा निषेधाज्ञा जारी की गई है । जिला दंडाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि पूर्व निर्मित मंडल कारा जमुई से कुल 836 संसीमित बंदियों मे 785 पुरुष एवं 51महिला का स्थानांतरण समुचित सुरक्षा व्यवस्था में नवनिर्मित मंडल कारा जमुई में किया गया । बंदियों के स्थानांतरण में प्रयोग में लाए गए पांच वाहन के साथ व्यापक सुरक्षा व्यवस्था यथा दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों , पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता जमुई के द्वारा बताया गया कि बंदियों के शिफ्टिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!