झाझा पुलिस ने देशी कट्टा, कारतुस व शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झाझा थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला पुल के समीप से बुधवार की शाम को झाझा पुलिस ने दो युवकों को बिदेशी शराब की कई बोतल के साथ एक देशी कटटा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल एएलटीएफ पदाधिकारी पुअनि शंकर दयाल राव,एसआई जैनेंद्र कुमार,टाईगर मोबाईल जंगल की ओर से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारीअभियान चलाकर वापस थाना लौट रहे थे तभी अचानक पुलिस को एक काले रंग की बाइक से शराब लेकर दो लोग जा रहे हैं सूचना प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस पुल के पास पहुँची तभी खलासी मुहल्ला के पुल के पास दो युवक जो बाईक लेकर उधर से गुजर रहा था पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसपर पुलिस को संदेह हुआ और दोनो युवको को बाईक के साथ पकड़ा। पकड़े गये युवक की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के झोला से 20 बोतल बिदेशी शराब तथा एक देशी कटटा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक की पहचान छोटी चांदवारी मैदान के रहने वाले बबलू कुमार शर्मा और करहरा निवासी सुनील कुमार यादव के रूप में हुई है। वहीं पुलिस कागजी कार्रवाई कर दोनो गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!