मैट्रिक के टॉप विद्यार्थियों को लक्की कोचिंग सेंटर दावथ ने किया सम्मानित
दावथ (रोहतास)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लक्की कोचिंग सेंटर ने सम्मानित किया। कोचिंग के के डायरेक्टर भरत प्रसाद गुप्ता ने रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
जिसमें सैकड़ों टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजराजेश्वरी उच्च विद्यालय सूरजपुरा के पूर्व प्रभारी प्राचार्य मिंटू सर,नागेंद्र झा महिला कॉलेज के प्रोफेसर सुदामा सिंह,इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ,राम रूप उच्च विद्यालय गोरारी के रसायन शास्त्र के शिक्षक अभिषेक कुमार पांडेय के हाथों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। टॉपर्स विद्यार्थियों में
पीयूष कुमार 452 अंक उजाला कुमारी 447 विवेक कुमार 438 सुंदरम कुमार 428,रितिक रोशन 424 सुरुचि कुमारी 424 ,सोनम कुमारी 420 श्वेता कुमार 418 अविनाश कुमार 418, अनामिका कुमारी 410 स्वाति कुमारी 410 सनी कुमार 404 राघवेंद्र 405 ज्योति कुमारी 400 अंक प्राप्त किए, संस्थान के सभी छात्र छात्रा मैट्रिक परीक्षा में सफलता अर्जित कर प्रखंड सहित संस्थान का नाम रोशन किया। इस मौके पर शिक्षक चारों धाम मिश्रा प्रदीप गिरी धनेश कुमार अभय कुमार आनंद दुबे गौतम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!