13 अप्रैल को लगेगा शिविर,जांच कर मिलेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
रोहतास दावथ (रोहतास): प्रखंड परिसर में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में 13 अप्रैल को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन होगा।जिसमें शुन्य से 18 वर्ष तक के उम्र के बच्चे,किशोर व युवाओं के दिव्यांगता की जांच की जाएगी।जांच के बाद शिविर में ही प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. समीर कुमार लाल,अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. कुमार गौरव,ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा.राम लखन सिंह,तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.आर के सिंह शामिल रहेगें।सभी विशेषज्ञ चिकित्सक सम्बंधित दिब्यांगता की जांच कर,शिविर में ही प्रमाण पत्र निर्गत करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!