Breaking News

आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा नगर परिषद स्थित रवि उत्सव महल में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया इसके वित्तीय सलाहकार बलवंत कुमार ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा की हमारा बैंक के फाउंडेशन के तहत स्किल इंडिया द्वारा बच्चो को फ्री वोकेशनल स्किल ट्रेनिंग कराती है।जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है।आईसीआईसीआई अकादमी द्वारा तीन स्तर पर काम करते है।पहला काम गांव देहात में स्किल इंडिया के तहत बच्चो को ट्रेंड किया जाता है।दूसरा आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा 18 से 30तक के बच्चो को फ्री में स्किल इंडिया द्वारा ट्रेनिंग पटना में दिया जाता है वो भी बिना किसी चार्ज के । हमारे यहां हर तरफ के जॉब प्लेसमेंट की बेवस्था है।जो भी बच्चे ये तय नहीं कर पाते है को हम कया करे वैसे बच्चे हमारे यहां आकर अपना भविष्य बना सकते है।अभी तक आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा लगभग दो लाख बच्चो को इसके तहत आत्म निर्भर बनाने का काम किया। लोजपा नेता रविशंकर सिंह के मांग पर फाउंडेशन द्वारा एंबुलेंस की फ्री सेवा उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई।जिसमे कैंसर से पीड़ित मरीजों को पटना कैंसर अस्पताल में ले जाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!