Breaking News

बधारों में लगी आग, डंठल सहित गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख


फायर कर्मियों ने पेड़ व घरों तक पहुंचने से आग को रोका

दावथ(रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के गीधा पंचायत के गांवों के बधार में रविवार की दोपहर में आग लग गई। .तेज पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते 10 गांवों के बधार में आग फैल गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबु पाने का प्रयास किया जा रहा था,परंतु तेज हवा के कारण आग फैलती जा रही थी। इसी बीच हथडिहां निवासी,अभिषेक तिवारी ने पटना कंट्रोल रुम को सूचना देकर दमकल वाहनों की मांग की।दमकल की तीन वाहनों व फायरकर्मियों के घंटो मशक्कत के परिणाम स्वरुप आग पर काबु पाया जा सका।तबतक खेतों में पड़ी डंठल व खड़ी फसल धू धू कर जल गई। गीधा व नकटौली गांव के बीच में आग लगी,और देखते ही देखते भटौली व सुघरी मौजा के खेतों में गेहूं की खड़ी फसल जल कर खाक हो गयी।दूसरी तरफ गीधा, माधोपुर,परमानंदपुर,गोपाल डिहरी,हथडिहां व भोजपुर जिला के अमेहता गांव के बधार में गेहूं के डंठल व खलिहान में रखे पुआल जल कर राख हो गए।ग्रामीणों की सजगता तथा फायरकर्मियों के प्रयास से घरों व पेड़ों तक आग को पहुंचने से रोका जा सका। 

 गेहूं जलने वाले किसानों का नाम--

नकटौली निवासी श्रीपति सिंह,तीन एकड़,जनार्दन सिंह,पांच एकड़,लक्षमण सिंह चार एकड़,विकास सिंह चार एकड़,निगम सिंह,तीन एकड़,संतोष सिंह तीन एकड़,पिंटू कूमार चार एकड़, भटवली निवासी काशी सिंह दो एकड़, मधु तिवारी तीन एकड़,ललन तिवारी पांच एकड़ व धनंजय तिवारी के तीन एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गयी।वहीं गोपाल डिहरी निवासी किसान बबन तिवारी के चार बीघे,सुशिल तिवारी के तीन बिघे,लक्षमण सिंह के दो बीघे,पप्पू तिवारी के ढाई बीघे में गेहूं की खड़ी फसल जल गयी।आग लगने का कारण भुषा बनाने वाली मशीन बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!