104 आवास लाभुकों को दिया गया कार्यदेश
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नगर परिषद नोखा में आवास लाभुकों के लिए कर्ज आदेश का वितरण किया गया ।इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इसमें शिविर लगाकर के कार्यदेश दिया गया। यहां पर की वार्ड 1 से 15 वार्ड तक के लिए कुल 104 लाभुकों को या कार्यदेश दिया गया। बताते चलें कि नगर परिषद का चुनाव जिसमें की मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद वार्ड सदस्यों की तीन स्तर पर कराया गया ।उसके बाद नगर सरकार गठन के बाद पहली बार आवास के लिए कार्यदेश दी गई। जो नगर में आवास को लेकर के कई बातों की चर्चा बनी रहे ।मुख्य पार्षद द्वारा सभी वार्ड सभा मे कहा गया कि आवास के लिए ₹1 किसी को ना दें। इस मौके पर शसक्त कमेटी के सदस्य सुनीता गुप्ता, भीम सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी आवास सहायकों को कार्यदेश देते हुए कहा गया कि इसका जल्द से जल्द निर्माण कर उसके बाद दूसरी किस दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!