पुरूषोत्तमपुर के अग्नि पीड़ितों को मिला राहत राशि का चेक
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव में हुये अग्नि कांड के तीन पीड़ित परिवारों को अंचल प्रशासन की ओर से राहत की राशि का चेक दिया। चेक देते प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार ने कहा कि अगलगी की घटना में जो नुकसान हो गया उसकी पूरी भरपाई करना तो तत्काल में संभव नहीं है। लेकिन सरकार के द्वारा जो राहत की राशि दी जा रही है उसका सदुपयोग करें और खाने पीने के समान खरीदे। प्रशासन हमेशा अग्नि पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने मिली राशि को सदुपयोग करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि इस अगिनकांड में असमय मौत के मुंह में गयी मासूम सफीना खातुन के परिजनों को भी अविलंब चार लाख रूपये का मुआवजा दिलाया जायेगा।साथ ही जलकर मरे दो मवेशियों के पशुपालकों को भी राहत दिलाने के लिए पशुपालन विभाग से बात की जा रही है।सीओ कुमार राजीव रंजन ने बताया कि मृत सफ़ीना खातुन के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही राजस्व कर्मचारी रविरंजन और कर्मी हृदयानंद प्रजापति ने बताया कि अगिनकांड के पीड़ित क्रमश तौहीद मियां,मंजू देवी और रहीम मियां को तत्काल 9800 रुपयें का चेक के साथ साथ दो दो सीट पालीथीन दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!