हर्ष कुमार उर्फ रोहन निषाद जेईई मेंस के परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड के नरहन निवासी पुर्व मुखिया विपिन कुमार सहनी व महिला गृहणी सुनिता देवी के छोटे पुत्र हर्ष कुमार उर्फ रोहन निषाद जेईई मेंस के परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं । इससे पहले जेईई मेंस के प्रथम परीक्षा को पास कर चुके है और इस बार फिर अपनी मेहनत से बिना किसी कोचिंग से, घर पर रहकर खुद से पढ़ाई कर उत्तीर्ण हुए है । अब जेईई एडवांस के परीक्षा के तैयारी में लग गए है। अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल नरहन और इंटर सैनिक स्कूल बटहा से किए है। साथ ही अपने पढ़ाई से समय निकालकर समाजसेवा में लगा रहता है। सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और अच्छे दोस्तों को दिया है। मौके पर दादा सुंदर सहनी, डॉ राजभूषण चौधरी,संजीत सहनी, रंजीत सहनी, रोहित कुमार, अभय निषाद, सोनू शिवांश आदि लोगो ने बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!