Breaking News

श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन एवं बिहार भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के जानकारी एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल जिले के कुर्था प्रखंड में बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजनाओं के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं बाल श्रम उन्मूलन के बारे में विशेष रूप से जानकारी श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी द्वारा दिया गया, कार्यक्रम का आयोजन खेमकरण सराय पंचायत के वार्ड नंबर 2 में सरैया पर आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया था, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि निर्माण श्रमिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जरूर से जरूर लें एवं अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जरूर भेजें एवं छोटे-छोटे बच्चों को काम में नहीं लगाएं, योजनाओं के बारे में विशेष रूप से चर्चा लेबर इंस्पेक्टर विकास कुमार द्वारा दिया गया, उन्होंने बताया कि मातृत्व लाभ शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता नगद पुरस्कार विवाह के लिए वित्तीय सहायता साइकिल का योजना औजार को योजना भवनमर्मती अनुदान लाभार्थी को चिकित्सा सहायता ,चिकित्सा सहायता, सभी तरह का सहायता मजदूरों को दिया जाता है जो भी निर्माण श्रमिक मजदूर निबंधन कराकर इसका लाभ ले सकते हैं, इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि कि छोटे-छोटे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें मैं उसे काम धंधा में नहीं लगाएं, इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालिका बबीता कुमारी विवेक कुमार पंडित संतोष राम अरविंद गिरी आंगनवाड़ी के सहायिका एवं सेविका एवं सभी ग्रामीण मजदूर लोग उपस्थित हुए, कार्यक्रम का समापन श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!