अरवल जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आज दिनांक 12 मई 2023 को स्थान गोदानी सिंह महाविद्यालय अरवल जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिताकार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय सांसद महोदय द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में युवाओं को भाग लेने के लिए नेहरू युवा केंद्र मंच प्रदान करता है। युवाओं को अपने कला में निखार लाने का एक अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में श्री मुकेश डीजे प्रतिनिधि, प्राचार्य बिंदेश्वरी द्वारा संबोधन किया गया। , इस युवा उत्सव कार्यक्रम के स्टाल में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, जीविका, लीड बैंक, जिला उद्योग केंद्र, इफको, डीआरसीसी के द्वारा अपने-अपने विभागों का प्रदर्शनी लगाया गया।
जिसका बारी बारी से सांसद महोदय द्वारा अवलोकन किया गया। युवा उत्सव कार्यक्रम के पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुमन कुमारी, द्वितीय जानवी कुमारी, एवं तृतीय श्वेता कुमारी को चयन किया गया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अनीश श्रीवास्तव द्वितीय चांदनी कुमारी तथा तृतीय चांदनी खातून को पुरस्कार के लिए चयन किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम अतुल आनंद हर्ष, द्वितीय राधिका कुमारी एवं तृतीय स्थान सौरभ कुमार को चयन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय सानिया यासमीन, एवं तृतीय चांदनी कुमारी को चयन किया गया।
सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता मैं प्रथम डीपीएस स्कूल अरवल,द्वितीय हिमालय पब्लिक स्कूल अरवल,एव तृतीय स्थान बालिका उच्च विद्यालय अरवल का चयन किया गया।
पुरस्कार के लिए चयनित विजेताओं को संसद महोदय के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहदेव दास महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक के जय नाथ कुमार, एके दास रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कौशल किशोर कुमार सत्येंद्र कुमार सचिन कुमार नीतीश कुमार विकास कुमार निशांत कुमार आलोक कुमार सूरज कुमार प्रेमलता का सराहनीय योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!