बीएसपी ने चुनाव कार्यालय बिसण्डा का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 1मई 2023 दिन सोमवार को जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा के कर कमलों द्वारा नगर पंचायत बिसंडा में बीएसपी कार्यालय का किया गया उद्घाटन।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष जिला पंचायत बांदा शिवदयाल रत्नाकर, मण्डल जोनल लल्लू प्रसाद निषाद,जिलामहासाचिव रामसेवक प्रजापति ने
नगर पंचायत बिसंडा में बीएसपी प्रत्याशी श्रीमती सियासाखि के नगर पंचायत चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते हुए जिलाध्यक्ष गुलाल वर्मा ने कहा कि सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय कि बात कही साथ ही पार्टी को पड़ने वाला एक एक वोट संविधान और लोकतंत्र को जो कुचलने का कुंठित प्रयास ये आताताई सरकार कर रही है उसे बचाने के लिए साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के द्वारा किए गए नगर निकाय चुनाव में वादे याद दिलाते हुए कहा कि जिस भी नगर पालिका या नगर पंचायत में बीएसपी जीतेगी। वहा पर सब का मान सम्मान दिलाया जायेगा।ये राज पाठ की लड़ाई है इसके पश्चात नगर बिसंडा कारकर्ताओ ने रामनरेश साहू,संतोष त्रिपाठी, हनुमान अग्रवाल, संजय सिंह,राम भवन तिवारी, पप्पू,मुन्ना, लाखन वर्मा, राजेन्द्र कुशवाहा,राजेश कुशवाहा इत्यादि पार्टी कार्यकर्ता व नेता जीत दर्ज करने के लिए दम खम दिखाया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!