Breaking News

बैंक से राशि निकासी कर अपने घर लौट रहे व्यक्ति छिनैती के हुए शिकार


चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट 

चकिया। शहर के मोतिहारी रोड स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से राशि निकासी कर घर लौट रहे व्यक्ति को छिनैती गिरोह के बदमाश अपना शिकार बना लिया। पीड़ित व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिरहिमा निवासी बलिंदर राय ने बताया कि एसबीआई के मुख्य शाखा से 4 हजार 5 सौ नगद निकासी किया तथा पहले जेब में रखा गया 5सौ कुल पांच हजार राशि के अलावा अन्य कागजात बाईक की डिक्की में रख मेन चौक पर पहुंचा तथा साईड में बाईक खड़ी कर एक दवा की दुकान पर दवा खरीदने चला गया उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने डिक्की का लाक तोड़ कर रूपया सहित अन्य कागजात लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी। गौरतलब हो कि शहर मे एसबीआई व पीएनबी का शाखा अगल बगल मे है यहां अक्सर झपटमार व डिक्की तोड़ सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के बदमाश सक्रिय रहता है तथा मौका पाते ही बैंक से आने जाने वाले कस्टमर को अपना शिकार बना लेता है। वहीं शहर वासियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से चोर उचक्के अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं। बैंक ऑवर में अनवरत पुलिस गश्ती की मांग की ताकी इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!