Breaking News

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व सदस्यों को SDM ने दिलाई शपथ

 चकिया मां काली पोखरे पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव  व सदस्यों को SDM ने दिलाई शपथ...



चकिया- आदर्श नगर पंचायत चकिया भारतीय जनता पार्टी चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व सदस्यों को एसडीएम ने मां काली प्रांगण पोखरे पर एक समारोह के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। मां काली पोखरे पर आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों सहित काफी संख्या में लोगों ने चेयरमैन व सदस्यगणों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार महेंद्र नाथ पांडे व चकिया कैलाश आचार्य विधायक , जिला अध्यक्ष चंदौली अभिमन्यु सिंह मीना चौबे और अन्य भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेतागण आदि लोग मौजूद रहे।









चंदौली ब्यूरो चीफ -  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!