ग्रामीण क्षेत्रों में मनमर्जी से खुल रहे स्कूल
चंदौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनमर्जी से खुल रहे स्कूल...
चंदौली - चंदौली ग्रामीण क्षेत्रों में बताते चलें कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर काफी मशक्कत की जा रही है। बैठकों के माध्यम से गुरुजनों को तमाम निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्हें निर्धारित समय सीमा पर स्कूल संचालन के सख्त निर्देश दिए जा रहे है। उसके बावजूद अधिकांश स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं के समय पर स्कूल नही पहुंचने और स्कूल बंद होने के समय से पूर्व ही चले जाने की शिकायतें लगातार प्रकाश में आ रही है। जिससे शासन के गुणवत्ता युक्त शिक्षा के उद्देश्यों को पलीता लग रहा है। चंदौली के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूलों में मनमर्जी से स्कूल खुल रहे हैं और बंद हो रहे हैं। लेकिन इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!