सभापति ने किड्स जी स्कूल का फीता काट किया उद्घाटन
चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
चकिया ।नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 17 में रविवार की देर शाम किड्स जी स्कूल का उद्घाटन कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सभापति पवन सराफ ने फीता काटकर किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे का मस्तिष्क गीली मिट्टी की तरह होता है शिक्षक चाक पर बनने वाले बर्तन की तरह मशक्कत कर उनमें ज्ञान भरते हैं। आज के कंपीटीटिव तथा कम्प्यूटर युग में इस तरह के विद्यालय की जरूरत थी। इसका लाभ शहर समेत अगल-बगल के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के अभिभावकों को मिलेगा जो बड़े शहरों में अपने बच्चे को रखकर शिक्षा देने में सक्षम नहीं थे। वहीं विद्यालय के निदेशक आलोक ठाकुर ने बताया कि किड्स जी ग्रुप के मानकों को पूरा करने के बाद यहां विधालय खुला है। योग्य शिक्षक व सुरक्षा तथा अनुशासन के अलावा मनोवैज्ञानिक विधि से छोटे-छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा व संस्कार दी जाएगी साथ ही मोटिवेशनल कार्यक्रम में आए धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जी ग्रुप के सुभाष चंद्रा के प्रयास से किड्स जी देश में लाया गया आज एशिया का सबसे बड़ा किड्स जी स्कूल का दर्जा मिल चुका है । वहीं कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सामूहिक रूप से नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया --- प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों व श्रोताओं का मन मोह लिया। साथ ही बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए दर्शकों व श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई ।कार्यक्रम का संचालन आरती ठाकुर व प्रिया ने की। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद विनोद ओझा आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष माधव मधुकर व समाजसेवी विनय कुशवाहा तथा चंदन कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!