राजद द्वारा प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन
चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
चकिया । राजद द्वारा प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम सोमवार को स्टेशन के निकट संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर स्थित विवाह भवन के सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता व संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष माधव मधुकर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की भाजपा द्वारा बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है। बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान खतरे में है जो केंद्र सरकार की गलत सोच है। संविधान को बचाने के लिए महागठबंधन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। वहीं प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम प्रभारी संजय निराला ने कहा की मौजूदा केंद्र की भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल है । सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने पर तुली है तथा कई महत्वपूर्ण संस्थानों निजीकरण कर कार्पोरेट घराने को लाभ पहुंचा रही है।साथ हीं कहा की संविधान विरोधी है भाजपा को देश की जनता माफ नही करेगी। इसकी शुरुआत कर्नाटक से हो गई है। वही प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम प्रभारी नुरुल हुदा जिला उपाध्यक्ष अरुण कुशवाहा नवल यादव, उमेश महतो आदि वक्ताओं ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर नगर परिषद सभापति पवन सर्राफ वार्ड पार्षद राजू अशोक गुप्ता, गुड्डू यादव, लखींद्र यादव, राजदेव सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, ठाकुर कुशवाहा, लालबाबू यादव, जयप्रकाश यादव छात्र नेता जितेंद्र यादव, प्रमिला देवी, कुंती देवी, आशा देवी सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!