Breaking News

तेज़ाब एटैक मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
 

चकिया । पुलिस ने तीन वर्ष की किशोरी समेत चार व्यक्तियों पर तेजाब फेंकने के मामले में नामजद मुख्य आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। बताया की एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर अभियुक्त को साहेबगंज पुलिस के सहयोग से गिधा गांव के निकट से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के गिधा बलथी गांव निवासी महेश भगत के रूप में हुई है। साथ ही कहा कि घटनास्थल से पुलिस ने 5 लीटर के गैलन में 50 एमएल बचा हुआ तेजाब व 500 ग्राम पेट्रोल व बांस का एक सीढ़ी तथा दो मग बरामद किया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार साहेबगंज थाना अध्यक्ष राकेश रंजन एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह एएसआई हरेश कुमार शर्मा पीएसआई गौरव कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।गौरतलब हो कि बीते रविवार को देर रात्रि में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में एक किराए के मकान में रह रहे चार व्यक्ति एसिड अटैक में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलों में तीन वर्ष की किशोरी भी शामिल थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाई थी जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख एसकेएमसीएस मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया था। घायलों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकबारा गांव निवासी रेमन पासवान 45  इनकी पत्नी शीला देवी 35 व 13 वर्षीय पुत्र पवन पासवान एवं तीन वर्षिय पुत्री रीया कुमारी के रूप में बताई गई थी। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने घायल महिला का फर्द ब्यान लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!