फिलो एप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत लाभकारी: डीएम
जामुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 04.05.2023 को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र धधौर जमुई में जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के विशेष पहल पर फिलो एप के प्रतिनिधि के द्वारा"FILO" एप के माध्यम से अपने विषय से संबंधित कठिनाइयों के हल प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया। जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपने सवालों या प्रश्नों के उत्तर 24 * 7 तत्काल प्राप्त होंगे। साथ ही कैरियर काउंसलर के रूप में यह ऐप बेहतर सलाह प्रदान कर सकता है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को इस ऐप का प्रयोग करने एवं उसका लाभ प्राप्त करने का सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मौके पर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ( शिक्षा) सीमा कुमारी एवं पारस कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!