भारत विश्व के चौथी आर्थिक महाशक्ति के करीब:- विकास
सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की विकास दर की रफ्तार काफी तेज
30 मई से 30 जून तक भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजनाओं की लेगी जानकारी
मोदी सरकार के आगामी 30 मई को 9 वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता पूरे महीने घर-घर पहुंचकर 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में किये गए योजनाओं को जमीनी स्तर पर मुआयना करेगी, साथ साथ सभी आंकड़े को लिखित रूप से संकलन कर उचित माध्यम से सरकार को अवगत कराएगी । उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनों से संपर्क के दौरान बताई ।
भाजपा नेता श्री विकास ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा नित मोदी सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों में लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णयों से देश की जनता में आमूलचूल परिवर्तन आया है , जहां वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदाओं के कारण बड़ी बड़ी अमेरिका , ब्रिटेन , जर्मनी , फ्रांस जैसी महाशक्तियों का बेरोजगारी के कारण अर्थ व्यवस्था से काफी स्थिति खराब होते जा रहा है , जबकि अपने पड़ोसी देश श्रीलंका , पाकिस्तान , बांग्लादेश आदि देशों को काफी बुरी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है । वहीं आपके प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने उस कोरोना महामारी जैसी आपदा को सुनहरा अवसर में बदल कर देश की जनता को ध्यान में रखते हुए उत्पादन के साथ निर्यात के क्षेत्र में दूसरे और तीसरे स्थान पर लाकर इतिहास बनाने का कार्य किये । मोदी जी के नेतृत्व में देश सांस्कृतिक राष्ट्रवाद , विकासवाद के साथ विश्व गुरु बनने की ओर रफ्तार के साथ अग्रसर है ।
भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि 9 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ता पूरे जुन माह में आमजनों के साथ साथ खिलाड़ियों , व्यवसायियों , स्वयंसेवी संगठनों , लघु उधमियों में से कुम्भार , कलाकार , डॉक्टरों , बुद्धिजीवियों , जीविका बहनें , आशा बहनें , आंगन बाड़ी संगठनों सहित अन्य वैसे संगठनों से संपर्क कर मोदी सरकार के 9 साल बैमिशाल कार्यक्रम को लेकर जाएगी । श्री सिंह के साथ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बालमुकुंद सिंह , उदय नारायण सिंह , नरेंद्र सिंह , बिरेन्द्र शर्मा , युवा मोर्चा प्रवक्ता मृत्युंजय सिंह , राम सिंह , अमर कुमार , पाप्पू सिंह , सुमित कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे !
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!