बीआरसी कार्यालय सोनो में गुरु गोष्ठी का आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जमुई के ज्ञापांक 547 दिनांक 27 अप्रैल 2023 के आलोक सह आदेशनुसार दिनाक 3 म्ई 2023 दिन सोमवार को बीआरसी कार्यालय सोनो के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास सोनो जमुई की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
उक्त गुरुगोष्ठी कार्यक्रम में विभागीय आदेश द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया है । जिसमे शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 के यू डाइस में कुल नामांकित बच्चों को ऑनलाइन इंट्री करना सुनिश्चित किया जाना ,
शत प्रतिशत उपस्तिथि एवं पोशाक के साथ बच्चों के हाथ में पुस्तक अनिवार्य करना , विद्यालय विकास एवं रखरखाव की राशि शत प्रतिशत खर्च कर उपयोगिता की एक प्रति बीआरसी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करना शामिल है । इसके अलावा जाति जनगणना कार्य में लगे शिक्षकों को सहयोग करने की सुनिश्चित करना , शौचालय आदि की राशि जिस विद्यालय को प्राप्त हुआ है उसके निर्माण में खर्च को सुनिश्चित करना , समस्या होने पर कार्यालय को अवगत कराना , किसी भी विद्यालय में पेयजल की समस्या होने पर प्रखंड बीपीआरओ कार्यालय में आवेदन देकर सुचित करना , जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई के आदेशानुसार मध्यान भोजन मीनू चार्ट रसोई घर के दीवाल पर लिखा हुआ रहना , गुणवत्ता शिक्षा मिशन के तहत विद्यालय में पठन पाठन रूटीन चार्ट के अनुसार करना है , विद्यालय में निरीक्षण , आदेश , शिक्षक / छात्र उपस्थिति पंजी / रोकड़ पंजी / स्टॉक पंजी / मध्यान भोजन पंजी / नियमित अभिलेख में समेकित कर रखने का सुनिश्चित करना , क्लास पंचम एवं अष्टम के छात्र छात्राओं को अविलंब टीसी देकर नामांकित कराना एवं सुनिश्चित करना शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!