99 वर्षिय कॉग्रेसी नेता यमुना बरनवाल का निधन
सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झामुमो केंद्रिय समिति सदस्य सह वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओंकारनाथ बरनवाल के पिता श्री यमुना प्रसाद बरनवाल का बिति गुरुवार की देर शाम निधन हो गया है , वे 99 वर्ष के थे । स्व: यमुना प्रसाद बरनवाल जमुई जिले के भावी कॉग्रेसी नेता थे उन्होंने आजीवन मरते दम तक कॉग्रेस का दामन थामे रहे । बताया जाता है कि श्री ओंकारनाथ बरनवाल पिछले क्ई दशकों पुर्व से लगातार आज तक झामुमो पार्टी में रहकर उनका झंडा उठाते रहे हैं , इतना ही नहीं श्री बरनवाल झामुमो पार्टी की टिकट पर क्ई दफा चकाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी लड़े , लेकिन इन सभी चुनाव में भी स्व: यमुना प्रसाद बरनवाल अपने पुत्र श्री ओंकारनाथ बरनवाल का सहयोग नहीं कर कॉग्रेस पार्टी का झंडा उठाते रहे । जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत बटिया बाजार निवासी स्व: यमुना प्रसाद बरनवाल एक इमानदार और सच्चे समाज सेवी थे । अचानक हुई निधन की सुचना पाकर उनके अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या जन प्रतिनिधियों और समाज सेवियों का तांता लगा रहा । वे अपने पिछे भरा पुरा परिवार छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए । उनके पार्थिव शरीर को ढोल बाजे के साथ सेंकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने ( राम नाम सत्य है सबका यही गत हे ) का नारा लगाते हुए बाबा झुमराज मंदिर के समिप बहते पवित्र गोंती नदी में ले जाकर उनका अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान के साथ किया गया । ज्ञात हो कि स्व: यमुना प्रसाद बरनवाल के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र श्री शंभु प्रसाद बरनवाल पिछले क्ई दशकों पुर्व से होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में कार्य कर मरिजों की सेवा कर रहे हैं जबकी दुसरे पुत्र श्री ओंकारनाथ बरनवाल पिछले क्ई दशकों पुर्व से झामुमो का दामन थाम राजनीति में एक अलग पहचान बनाये हुए हैं साथ ही भारतीय वैश्य महासभा में भी अपना एक अलग पहचान बनाये बिहार प्रदेश के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं । वहीं तिसरे पुत्र बीजय बरनवाल ज्योतिष शास्त्र में अच्छी पकड़ बनाकर ज्योतिषाचार्य के रूप में जनता जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं । स्व: यमुना प्रसाद बरनवाल के निधन पर उनके अंतिम दर्शन को पहुंचने वाले सरपंच संघ के पुर्व जिला अध्यक्ष सह बिड़ी मजदुर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनदयाल बरनवाल ने कहा कि हृदय को अत्यंत पीड़ा देने वाले इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को परम शांति और मौक्ष प्राप्त हो तथा उनके स्नेहिजनों को इस कठीण परिस्थितियों में साहस ओर संयम प्राप्त हो । दहियारी पेक्स श्री सुखदेव प्रसाद यादव ने कहा कि स्व: यमुना बाबु हमेशा सबों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सक्षम थे तथा वे हमेशा मुझे अपने भतिजा के रूप में मानते हुए अच्छे मार्गदर्शन देते थे । इसलिए जब भी कोई अपना प्रिय इस दुनिया को छोड़कर चले जाते हैं तो उनकी कमि जिंदगी भर रहती हे । श्री यादव ने कहा कि यह एक दुख की घड़ी है इसमें प्रियजनो ओर खुद पर धीरज रखने की आवश्यकता होती है । इस अवसर पर दर्जनों जन प्रतिनिधियों , बड़ी संख्या में समाज सेवियों ने उनके पार्थिव शरीर को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!