डीआरएम ने रेलवे स्टेशन झाझा का किया निरीक्षण व बालू घाट का लिया जायजा
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शनिवार को दानापुर रेल डीआरएम प्रभात कुमार अपने विशेष सैलून से अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा पहुँचकर रेलवे विभाग सहित अन्य कई स्थलों का निरिक्षण किया । रेलवे स्टेशन के अलावा स्टोन घाट एवं बालू घाट का निरीक्षण किया । इसके अलावा उन्होंने तीसरी रेल लाइन निर्माण स्थल का भी अवलोकन करते हुए स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन से विस्तृत जानकारी लिया ।
रेलवे स्टेशन के पूर्वी भाग पर बनाए गए बालू घाट एवं उसके बगल में रखे स्टोन घाट का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बालू संवेदक एवं स्टोन संवेदक से लोडिंग एवं अनलोडिंग का विस्तृत जानकारी लिया । अधीनस्थ कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो इस एरिया को और भी अधिक डिवलप करें ताकि स्टोन कैपेसिटी एवं बालू स्टोरेज की कैपेसिटी बढ़ाई जा सके । बालू स्टोरेज की जगह का निरीक्षण करने के दौरान ओवरहेड तार के पोल टेढ़ा दीखने पर इसे अतिशीघ्र ठीक करने का भी दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया । रेलवे पटरी होते हुए वे आरआरआई गए जहां उपस्थित कर्मियों से ट्रेन के परिचालन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया एवं ट्रेन की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की । पुराने टिकट घर एवं विश्राम घर वाले का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश एवं अन्य अधिकारियों से इसकी उपयोगिता की भी बात कही ।डीआरएम श्री प्रभात कुमार ने कहा कि झाझा में बन रहे फुट ओवरब्रिज जल्द ही लोगों को मिलेगी । इसके अलावा स्टेशन परिसर पर भी शेड का निर्माण होगा । मौके पर आरपीएफ सहायक कमांडेंट हीरा प्रसाद सिंह , पोस्ट कमांडर निधि दिक्षित , स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन , यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!