स्कार्पियो वाहन दुर्घटना ग्रस्त चार जन गंभीर रूप से घायल
सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 पर औरैया गांव के समीप शुक्रवार की संध्या समय चकाई के ओर से तेज रफ्तार आ रही सफेद कलर की एक स्कार्पियो वाहन संख्या बीआर 46 पी 4758 बीच सड़क पर दुर्घटना हो गई , जिस कारण वाहन पर सवार एक पुरुष व तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं स्कार्पियो वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया । दुर्घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुॅची सोनो थाना की पुलिस ने घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है । इधर बीच सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियो वाहन को स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया है । घायलों में जमुई के सनकुरहा गांव निवासी श्याम नंदन सिंह , रोमी देवी , खुशी देवी व रुना देवी शामिल हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!