तेज आंधी और बारिश से मिली गर्मी से राहत
सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले में गुरुवार को बारी बारी से अचानक दो बार आई तैज आंधी और मुसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है । चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में अचानक आई तैज आंधी और बारिश में लोगों ने बारिश का पानी में भिंगकर आनंद लेते रहे । वहीं तैज आंधी और बारिश के कारण सड़कों पर रैंगने वाली वाहनों का परिचालन काफी धीमी हो गई । इस बारिश के कारण जहां गर्मा फसल काफी नुकसान हुआ , वहीं इंट भट्ठों पर मजदूरों द्वारा तैयार किए गए कच्चा इंट गलकर बुरी तरह नष्ट हो गई है । तैज आंधी और बारिश के साथ हुई जोरदार गड़गड़ाहट आनी बज्रपात में किसी भी प्रकार की कोई नुक्सान होने की सुचना नहीं मिली है । इस आंधी और बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसर गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!