Breaking News

मदरसा के मौलवी ने नाबालिक छात्रा के साथ किया दुष्कर्म


चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट 

चकिया। मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने प्रकाश में आ रही है। जहां गुरु ही नबालिक शिष्य को अपने हवस का शिकार बनाया है। गुरु को पिता का स्थान दिया जाता है। वैसे दरिंदा गुरु को क्या कहा जाएगा ? मामला मेहसी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ मदरसा के मौलाना द्वारा योन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। घटना कटहां के एक मदरसा की है।इस संबंध में नाबालिग पीड़िता द्वारा चकनगरी गांव निवासी मौलाना जमशेद आलम को आरोपित करते हुए थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अश्लील फोटो खींच मौलाना ब्लैक मेल करते हुए पिछले 18 माह से मेरा योन शोषण कर रहा है। शारीरिक संबंध नही बनाने पर फोटो वायरल कर देने की धमकी देते है। यह मामला परिजनों को मालूम होने पर वे अपने परिवार के साथ मेरे माता पिता व भाई को जान से मारने का धमकी देते है। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया की लड़की का मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज करा आरोपी के गिरफ्तारी हेतु छापामारी आरम्भ कर दी गयी है। जांच में उक्त मौलाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेन मेहसी का शिक्षक होते हुए मदरसा में कार्य करने की बात सामने आयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!