राह बाबा की पूजन में उमड़ी भीड़, अंगारों पर चलते लोगों ने की राह बाबा के पूजा
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास) नोखा नगर परीषद के वार्ड नंबर 22, 21 में लोग अंगारों पर चलकर के राह बाबा के पूजा की। इसमें बाहर से आए भगत ने पूजन अर्चन किया। यहां पर की एक जाति विशेष पासवान जाति के लोग द्वारा पूजन किया गया। यह पूजन बड़े ही आकर्षक तरीके से किया गया। जहां पर की भगत को लोगों ने पकड़ लिया और उसे गीत संगीत और पूजन करते हुए बॉस के ऊपर चढ़े और उलटी दिशा से पकड़कर के उल्टे रास्ते से नीचे उतरे। उसके बाद दर्जनों महिला और पुरुष आग पर चलकर के राह बाबा के पूजा अर्चना में अपनी श्रद्धा व्यक्त किया है। इस मौके पर योगेंद्र पासवान, मन्नालाल विद्यार्थी, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार ,सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहकर के करनामा को देखा। यहां पर एक सुर ताल से संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय हुआ ।नगर परिषद के वार्ड नंबर 21,22 और नगर परिषद के कई जगहों से और प्रखंड से कई जगहों से लोग उपस्थित हुए । जहां पर की आकर्षक दृश्य देखने को मिला। जब आग लगा कर के उसके ऊपर से भगत पहले चलकर के पार हुए। उसके बाद दर्जनों लोग इस आग पर चलकर के श्रद्धा व्यक्त की। राह बाबा में श्रद्धा व्यक्त करते हुए लोगों में काफी उत्साह दिखा ।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मन्नत पूरी होने पर यह पूजा किया जाता है ।जो कि सैकड़ों बरसे होते आ रहा है। श्रद्धालु उपस्थित होकर के पूजन में भाग लिया और आग पर चल करके अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!