नोखा: मनरेगा मजदूरों का भुगतान दिसंबर के बाद नहीं होने से आक्रोश व्यक्त
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड के मॉडिहा पंचायत के मनरेगा मजदूरों का भुगतान दिसंबर के बाद नहीं होने से आक्रोश व्यक्त किया है। जिसको लेकर के लगभग 25 मजदूरों का भुगतान 18 दिसम्बर से लंबित है। नोखा प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय पहुंचे जहां पर की भुगतान करने के लिए मनरेगा कार्यालय पहुचे। मनरेगा मजदूरों ने बताया कि हम लोगों का 18 दिसंबर को काम करने के बाद लगभग 25 लोगों का भुगतान 16 दिन का नहीं हुआ है। प्रखंड मुख्यालय पहुंचे नितेश कुमार, त्रिलोकी कुमार, प्रदीप कुमार, शत्रुघन कुमार, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, रोहित कुमार ,शिव कुमार, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, अवध बिहारी कुमार ,सुजीत कुमार ने बताया कि 18 दिसम्बर को हम लोग करहा की सफाई की गई थी। जिसमें लगभग 25 आदमी लगभग 16 दिन काम किए थे। लेकिन हम लोगों का भुगतान नहीं किया गया। जिनमें कि मनरेगा के पंचायत सचिव की मनमानी बताई जा रही है ।जिसको लेकर के नोखा प्रखंड मुख्यालय शुक्रवार को पहुंचे हुए थे ।जहां पर वार्ड सदस्य ने उक्त लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया । पंचायत के पीआरएस नहीं आए थे। आक्रोशित मजदूर काम का भुगतान करने की माग कर रहे थे। वार्ड छह के वार्ड सदस्य से भुगतान करने के लिए मांग कर रहे थे। जहां पर के इन मजदूरों को समझा-बुझाकर के वार्ड सदस्य जो कि अगले दिन आने के लिए बात कही गई ।इस संबंध में जब नोखा प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी अल्ताफ हुसैन ने बताया कि अब तक भुगतान हो जाना चाहिए मामला क्या है जानकारी नहीं है। जिसे संज्ञान में लेकर के उनका भुगतान कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!