भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कार्य योजना की दी गई जानकारी
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नगर परिषद नोखा के रवि कम्प्लेक्स के प्रांगण में नोखा नगर और मंडल कार्यसमिति की बैठक की गई । इसकी अध्यक्षता उमेश चौहान ने किया और संचालन मनोज गुप्ता ने किया। बैठक में जिला महामंत्री विजय सिंह उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।बैठक में 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाने और 5 जून को पौधारोपण करने के लिए कहा गया। इस बैठक में आगामी 1 महीने की कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना केंद्र सरकार की उपलब्धियों और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दी गई।
आगामी 30 मई से 30 जून तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क स्थापित करने लोकसभा विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में विधानसभा प्रभारी विजय सिंह रमेश चौहान, संध्या श्रीवास्तव ,सुनीता गुप्ता, जितेंद्र सिंह, उमेश पासवान, उमाशंकर प्रसाद, जवाहर चौरसिया, बिंदेश्वरी सिंह, रमता यादव, अनिल सिंह, गोरखनाथ तिवारी ,प्रदीप राय, नंदेश्वर कुमार, ललित राय, मनोज चंदेल, भूली प्रसाद, मुनव्वर हुसैन, मुकेश सिंह ,राजू सिंह, श्री भगवान पाल, रमेश शर्मा, अविनाश सिंह, जितेंद्र कसेरा राजेन्द्र सिह, मदन प्रसाद, बबन चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!