बच्चों को खूब भाया वर्दी वाले गुरु जी
शं
समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपूर विधायक कॉ अजय कुमार ने उ.उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसंडीतारा का औचक निरक्षण किया । विधायक ने विद्यालय के प्राचार्य से विभिन्न समस्याओं को विस्तार से जानकारी ली । इस बीच विधायक के अंगरक्षक मो० अहद ने वर्ग 9 और 10 के बच्चो को गणित विषय में कुछ सवालों का हल निकालने का सुत्र बताया तो कुछ सवालों को बोर्ड पर हल करके बताया । बच्चे भी वर्दी वाले गुरु देख कर काफी उत्साह पूर्वक सवाल जवाब करते दिखे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!