Breaking News

रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बाइक लुटेरा गिरोह का किया भंडाफोर


समस्तीपुर //  जिला अंतर्गत रोसड़ा पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई बाइक की चेचिस के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक देसी कट्टा मोबाइल आदि बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में खानपुर थाना क्षेत्र मुर्गियाचक गांव के कैलाश महतो के पुत्र ओमप्रकाश, विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोकसाहा गांव के राम रतन कुमार के पुत्र सौरभ कुमार ,राम उचित महतो का पुत्र नीतीश कुमार, गणेश शर्मा का पुत्र नंदन कुमार विभूतिपुर थाना क्षेत्र नरहन गांव के रंजीत राय के पुत्र राहुल कुमार उर्फ पंजाबी एवं इसी गांव के नीरज मिश्रा का पुत्र आदर्श पराशर तथा बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के महेंद्र ठाकुर का पुत्र विपिन कुमार ठाकुर गैरेज संचालक को गिरफ्तार किया गया है। रोसड़ा थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था । इस लूट कांड में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के आदेश पर एक एसआईटी का गठन किया गया एसआईटी की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस मामले में लूटी गई बाइक की चेचिस बरामद करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । बाइक लूटने के बाद बेगूसराय के गैराज संचालक को देते थे।डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि बाइक लूटने के बाद अपराधी बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में गैराज चलाने वाले विपिन ठाकुर के यहां बाइक को खपाने के लिए देते थे जहां संचालक बाइक के पार्ट को अलग अलग कर उसे बेच देता था। इस मामले में संचालक विपिन ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खानपुर थाना क्षेत्र का कुंदन कुमार सरगना है । इस वाहन लुटेरा गिरोह का सरगना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का हरिकिशन महतो का पुत्र कुंदन कुमार है जो इन दिनों अंगार घाट थाना में दर्ज एक मामले में पूर्व में आत्मसमर्पण कर जेल जा चुका है। इस अपराधी को भी जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ‌‌

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!